Posts

Showing posts from November, 2018

दीवाली के इस पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभ कामनायें।।

Image
आप सभी को दीपावली हार्दिक सुभ कामनाये दीवाली के दिन हम सभी अपने घर पर साफ सफाई करके माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं।                      💐    -- दीवाली पूजन विधि---💐 सनातन धर्म music दीपावली लक्ष्मी पूजन विधि सर्वप्रथम मां लक्ष्मी और गणेशजी की प्रतिमाओं को चौकी पर रखें. ध्यान रहें कि उनका मुख पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर रहें और लक्ष्मीजी की प्रतिमा गणेशजी के दाहिनी ओर रहें. कलश को लक्ष्मीजी के पास चावलों पर रखें. नारियल को लाल वस्त्र में लपेट कर उसे कलश पर रखें. यह कलश वरुण का प्रतीक होता है. घी का दीपक गणेश जी और तेल का दीपक लक्ष्मी जी के सम्मुख रखें. लक्ष्मी-गणेश के प्रतिमाओं से सुसज्जित चौकी के समक्ष एक और चौकी रखकर उस पर लाल वस्त्र बिछाएं. उस लाल वस्त्र पर चावल से नवग्रह बनाएं. घर में पूजन करते समय नवग्रह ना रखें. रोली से स्वास्तिक एवं ॐ का चिह्न भी बनाएं. पूजा करने हेतु उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठे. इसके बाद केवल प्रदोष काल में ही माता लक्ष्मी की पूजा करें. माता की स्तुति और पूजा के बाद दीप दान भी अवश्य करें. लक्ष्मी पूजन के समय लक्ष्मी मंत्र का उच्चा